भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि जी पकड़े गए / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:32, 13 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} हत्या के अभियोग में कवि ज...)
हत्या के अभियोग में
कवि जी पकड़े गए
अति सुकोमल हाथ उनके
हथकड़ियों में जकड़े गए ।
आरोप था उन पर यह-
कवि जी पथिक को रोककर
कविता सुना रहे थे
बेहोश जब वह हो जाता
पानी छिड़ककर
उसे बार –बार
होश में ला रहे थे ।