भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भारी / प्रशान्त कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 17 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रशान्त कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> हमेशा भारी-…)
हमेशा
भारी-भारी लम्हो पर
एक नन्हा पल
ज़्यादा भारी पड़ जाता है
जैसे घुप्प अँधेरी रातों पर
एक जुगनू
भारी पड़ जाता है
दमघोटूँ सन्नाटों पर
एक साँस
भारी पड़ जाती है
सूख गए एक वृक्ष पर
एक हरी पत्ती
भारी पड़ जाती है
मैली-कुचली इस काया पर
एक उजला आँसू
भारी पड़ जाता है ।