भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आस का पंछी कभी हम/ शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 25 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान }} {{KKCatNavgeet}} <poem> आस का पंछ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आस का पंछी कभी हम
आस का पंछी कभी हम, कैद में रहने न देंगे।
वे हमें जीने न देेंगे,
वे हमें मरने न देंगे,
हो गये बेदर्द इतने,
अब हमें रहने न देंगे,
किन्तु अपने पग कभी हम, लक्ष्य से हटने न देंगे।
वे हमें बढने न देंगे,
पर कभी लड़ने न देंगे,
कन्टकों के बीज बोकर,
वे हमें चलने न देंगे,
किन्तु हम भी कल्पनाओं, के किले ढहने न देंगे।
मन पले अरमान जो,
परवान वे चढ़ने न देंगे,
जिन्दगी के लक्ष्य पूरे,
वे हमें करने न देंगे,
किन्तु हम कभी कामनाओं, को कभी मरने न देंगे।
वे अभावों में घुटन की,
बात को कहने न देंगे,
जिन्दगी भर रोशनी में,
वे हमें रहने न देंगे,
किन्तु हम भी दीपकों को, अब कभी बुझने न देंगे।