भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुद से पूछूँ मैं कैसे / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 25 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय मिश्र }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़ुद से पूछूँ मैं कैसे ? ख़…)
ख़ुद से पूछूँ मैं कैसे ?
ख़ुद को देखूँ मैं कैसे ?
जो मेरी साँसों में है,
उसको भूलूँ मैं कैसे ?
हरदम एक सफ़र है वो,
मंज़िल चाहूँ मैं कैसे ?
यारो ! इतना बिखरा हूँ
ख़ुद को बाँधू मैं कैसे ?
दिल में अब डर बसता है,
कुछ भी सोचूँ मैं कैसे ?
मिलती अच्छी क़ीमत भी,
पर बिक जाऊँ मैं कैसे ?