Last modified on 3 मार्च 2011, at 06:25

तुम्हारा चेहरा / आलोक श्रीवास्तव-२

Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:25, 3 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल का तुम्हारा
इतना खुश चेहरा
भूल नहीं पाऊँगा

जो भीतर-ही-भीतर
स्वीकार करता प्यार को
उत्फुल्ल हो उठा था

और जिस पर
दुख की आड़ी-तिरछी
तमाम लकीरों के बीच
रात्रि का एक
सुदूर उदित
तारा लिखा था ।