भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसी शहर में / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:43, 3 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)
इसी शहर में
इन्हीं हवाओं में
सांस लेती हो तुम
इसी शहर के भीड़ भरे
जगमग रास्तों से
गुज़रता हूं मैं अकेला
तुम्हें याद करता ।