भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठूंठ की मुस्कान / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:39, 6 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सांवर दइया |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}<poem> मेरी आंखों में अ…)
मेरी आंखों में अटक गई
ठूंठ की मुस्कुराहट
दीखी मुझे
ठूंठ के सहारे खड़ी
एक लता
अपने मीठे फलों की सुगंध साथ लिए
कह रहा था ठूंठ-
खड़ी रह
बस ऐसे ही खड़ी रह
यह सुन कर बोली लता-
अरे ! देखो तो सही
बूढ़े हो चले की अक्कल खराब हुई !
अनुवाद : नीरज दइया