भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुदी को दान करके देखते हैं / मदन मोहन दानिश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:20, 19 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन मोहन दानिश |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> ख़ुदी को दा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुदी को दान करके देखते हैं ।
सफ़र आसान करके देखते हैं ।

अभी तक फ़ायदे में उसको रक्खा,
ज़रा नुक़सान करके देखते हैं ।

परखना है खुद अपने आप को भी,
कोई एहसान करके देखते हैं ।

इधर माहौल कुछ अच्छा हुआ है,
कोई ऐलान करके देखते हैं ।

जिस उलझन को कभी बिसरा दिया था,
उसी का ध्यान करके देखते हैं ।

नज़र में रौनकें चुभने लगी हैं,
फ़ज़ा वीरान करके देखते हैं ।

मनाने से नहीं मानेगा दानिश,
उसे हैरान करके देखते हैं ।