भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऋतु वसंत की आयी / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 28 मार्च 2011 का अवतरण
ऋतु वसंत की आयी
नव प्रसून फूले, तरुओं ने नव हरियाली पायी
पाकर फिर से रूप सलोना
महक उठा वन का हर कोना
करती जैसे जादू-टोना
फिरी नवल पुरवाई
लज्जा के अवगुंठन सरके
नयनों में नूतन रस भरके
गले लगी लतिका तरुवर के
भरती मृदु अँगड़ाई
ऋतु वसंत की आयी
नव प्रसून फूले, तरुओं ने नव हरियाली पायी