Last modified on 28 मार्च 2011, at 19:20

आजकल का वसन्त / राजकुमार कुंभज

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 28 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन से गायब
मगर अख़बारों में छप जाता है
छा जाता है खेतों में
आजकल का वसन्त

कुछ इसी तरह आता है

फ़ोन पर बात करता हुआ
एक आदमी
किसी एक गर्म आलिंगन के लिए तरसता है
और तरसते-तरसते ही मर जाता है

कुछ इसी तरह आता है
आजकल का वसन्त!