भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मिलो / प्रेमशंकर रघुवंशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 31 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी }} {{KKCatKavita‎}} <poem> कुआँर की धरती की …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुआँर की धरती की तरह मिलो
मिलो! शरद की दूध भरी चाँदनी जैसे
बसंती बयार की तरह मिलो
मिलो! कोकिल के मुक्त आलाप जैसे
बैसाख की रजनीगंधा की तरह मिलो
मिलो! सावन के मेघ से फूटती सूर्य-किरण जैसे

कविता के बाग़ में दूब-सी पीकती अनुभूति की तरह मिलो
मिलो! अक्षयवट से फूटकर
पाताल तक समाती जटाओं जैसे
तुम मिलो! कुछ-कुछ इस तरह- मिलो तुम ।