Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 22:43

सदियों की पीड़ा लिए चाँद / राजर्षि अरुण

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 1 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आधा बूढ़ा चाँद
पसरकर झाँकता है छत पर से
सदियों की पीड़ा लिए
समय की झील समझ
मुझमें अपना प्रतिबिम्ब ।
चाँद उदास है
विश्व की करोड़ों थकी आँखें समाई हैं लगता है

इतिहास के काले अक्षर
सफ़ेद होना चाहते हैं
चाँद के सहारे
सहयोग देना चाहते हैं वे
उदासी को अर्थ देना चाहते हैं वे ।

वैसे तो चाँद भी जानता है
जिसकी रोशनी का बल है उसमें
वही इतिहास का सच्चा साक्षी है
पर इतिहास जानता है
जिस रोशनी का सौन्दर्य फैला है जगत में
उसे चाँद ही चाहिए स्वरूप देने को ।

आज अपने स्वरूप-परिवर्तन के क्रम में
चाँद उदास क्यों है, बूढ़ा क्यों है
क्यों उभर आई है पीड़ा सदियों की उसके बदन पर
कि खोज रहा है अर्थ अपने प्रतिबिम्ब का मुझमें !