भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोसी अँचल में बाढ़ (2008)-4 / मुसाफ़िर बैठा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 3 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुसाफ़िर बैठा |संग्रह=बीमार मानस का गेह / मुसाफ…)
स्थिति की नजाकत समझ
प्रदेश हुकूमत ने स्पेशल मंत्राी नियुक्त कर भेजा
ताकि प्रभावित क्षेत्रा की जनता को भरसक
जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके
तय हुआ कि राहत कैंप का उद्घाटन
पहले राहत मंत्राीजी करेंगे विधिवत
फिर इसमें रहने को आ पाएंगे
राहतपाई बेघर शरणार्थी
तोंदू राहत मंत्राीजी जो कि कैबिनेट खाद्यमंत्राी थे
मुकर्रर समय से छत्तीस घंटा लेट पहुंचे
और अपने चमचे-बेलचे की मुखर तालियों
तथा बाढ़ पीड़ितों की मौन गालियों के बीच
उद्घाटन-फीता काट सगर्व
देर तक बेशर्म मुसकान भरते रहे
12.9.08