भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परम्परा / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:26, 3 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=कल सुबह होने के पहले / श…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परम्परा है
बीमार कम्पोज़ीटरों की गर्भवती पत्नियों के
अस्पताल जाकर -खैरात में दवा लाने की !
चूल्हा फूँकने और माथे से पसीना पोंछ कर
हाँफने की ! रोती बच्ची को-
पहले पुचकारने- पीछे थप्पड़ मारने की !

परम्परा है
खूबसूरत चेहरों के
आदमकद आईनों के सामने मुसकराने की !
गालों पर पाउडर की तह जमाते हुए सोचने की !
अच्छी शामें बिताने के नाम पर
क्लबों और होटलों में जाकर
प्यालियों और बाँहे बदलने की !
(1965)