भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़ियाँ-2 / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 11 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=अधूरी चीज़ें तमाम / प्रयाग …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात को अँधेरे में डूब जाती हैं पहाड़ियाँ ।
क्या उस वक़्त पहाड़ियाँ
होती हैं गहरी नींद में !

नहीं, कभी नहीं सोती पहाड़ियाँ ।

लेटे-लेटे वे दुलारती हैं
अपनी वनस्पतियाँ,
उठाकर अपने हाथ,
जो हमें दिखाई नहीं देते !