भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रा-ज़रा का जीवन / प्रमोद कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:42, 13 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कहीं कोई आदमी दे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहीं कोई आदमी देखा
बन गया काम भर
ज़रा-सा आदमी,

दानवो के बीच
ज़रा-सा दानव,
दर्शकों में ज़रा-सा दर्शक
खेलों में ज़रा-सा खिलाड़ी,

मंदिरों में ज़रा-सा आस्तिक
गोष्ठियों में ज़रा-सा नास्तिक,
देश के लिए ज़रा-सा नागरिक
अख़बारों में ज़रा-सा समाचार,

बच्चों के लिए ज़रा-सा पिता
औरत के लिए ज़रा-सा मर्द,
ज़रा-सा व्रत, ज़रा-सा प्रसाद,

इस ज़रा-ज़रा से मिला
एक बहुत लम्बा
ज़रा-ज़रा का जीवन