Last modified on 17 अप्रैल 2011, at 04:24

प्रेम में एक दिन / विमल कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:24, 17 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विमल कुमार |संग्रह=बेचैनी का सबब / विमल कुमार }} {{KK…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक दिन था
तुमसे मिलने पर
कितना उत्साह
कितना उमंग
पर अब नहीं रहा
वह स्पन्दन
जबकि तुम बैठी हो
मेरे संग

एक दिन
तुमसे मिलने पर
मेरे जीवन में था
कितना उल्लास
पर आज छाया है
कितना गहरा विषाद
जब तुम बैठी हो मेरे पास
अटक गई है मेरे भीतर
मेरी ही साँस

एक दिन थी
तुम्हारे चेहरे पर
कितनी प्रसन्नता
कितनी ख़ुशी
अब है केवल उदासी
यह जो पल जीया था तुम्हारे साथ
अब क्यों हो गया बासी
जबकि वही हैं आँख
वही नाक, वही केश-राशि ।