Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 13:19

ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है / मोहम्मद इरशाद

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मोहम्मद इरशाद |संग्रह= ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ / म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है
सब को इससे बड़ी मुहब्बत है

बाँट दें कैसे इसको दुनिया में
गम हमारा, हमारी दौलत है

ज़िस्म पाना ही एक मकसद है
इस ज़माने की ये मुहब्बत है

बात-बेबात रोने लगता है
ये तो उसकी पुरानी आदत है

सच को सच कहने से जो डरता है
ऐसे इंसान पे तो लानत है

तुम भी ‘इरशाद’ का कहा सुन लो
ज़िन्दगी मुल्क की अमानत है