Last modified on 6 मई 2011, at 20:53

नदी उदास है / रेखा चमोली

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 6 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |संग्रह= }} <Poem> आजकल वह एक उदास नदी बनी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आजकल वह
एक उदास नदी बनी हुई है
वैसे ही जैसे कभी
ककड़ी बनी
अपने पिता के खेत में लगी थी
जिसे देखकर हर राह चलते के मुँह में
पानी आ जाता था

अपनी ही उमंग में
नाचती-कूदती-फिरती यहाँ-वहाँ
अचानक वह बाँध बन गई

कभी पेड़ बनकर
उन बादलों का इन्तज़ार करती रह गई
जो पिछली बार बरसने से पहले
फिर-फिर आने का वादा कर गए थे
 
ऐसे समय में जबकि
सब कुछ मिल जाता है डिब्बा-बन्द
एक नदी का उदास होना
बहुत बड़ी बात नहीं समझी जाती।