भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोड़ा सा आकाश / नरेश मेहन

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई लौटा दे
मुझे तकली व सूत
तख्ती व कलम
साथ में
सयानी बूआ।
मिट्टी से खेलना
मिट्टी से औढ़ना

मिट्टी से नहाना
पूछो बच्चों से
गंदे होने के डर से
क्यों नहीं
खेलते मिट्टी से।
कहां गये
कच्ची ईटों व
खपरैलों के
वे छोटे-छोटे मकान
और
वो बड़े-बड़े पेड़?
बस
अब तो बचा है
थोड़ा सा आकाश
कम हवा
और अधिक घुटन