Last modified on 9 मई 2011, at 12:33

अनुभव - २ / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:33, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर कहानियां कहने वाला
हमेशा ऊंचे पत्थर पर बैठना पसंद करता है
और आज मुझे जो भी कहना पड़ता है
सब कुछ बराबरी पर रहकर
फिर भी सुनने वाला कोई नहीं
सभी अपने अनुभवों का सम्राट बनना चाहते हैं
दूसरों के अनुभव जैसे उन्हें झुका देंगे
ये पहाड़ कभी भी टस से मस नहीं होंगे
इन पर चाहे पेड़ बैठे या कुहासा या बर्फ
बाकी चीजों को ही इनके इर्द-गिर्द घूमते रहना होगा
फिर भी पहाड़ तो पहाड़ ही है, कोई नाव नहीं
और हम अपनी तुलना नाव से करें तो क्या बुरा
जीवन की स्थिरता से तितली अच्छी है
पूरी स्वतंत्रता से दोनों पंख खोले हुए
रास्ते में उडऩे में कोई अड़चन नहीं
मधुमक्खियों का अनुभव भी छोटा सा
इतना भर कि आज उन्होंने कितना मधु एकत्र किया है
फिर भी यह हमारे लिए कितने काम का है।