भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन उड़ता है / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)
रात की तरह हूं मैं
रात को ओढ़े हुए
और सुबह मुझे, सुबह की चादर ओढ़ा देगा,
नदियों के जल, तुम्हें पी सकता हूं मैं
लेकिन समुद्र को नहीं
और सुनो अस्तित्व
कृपा करना मुझ पर भी इतनी
जो सांसें लौटा दी है मैंने तुझ पर
वापस मुझे न लौटाना।
- चाहता हूं मैं
सारे पेड़ों की तरह मस्त होकर
हमेशा नया रहना,
जीवन उड़ता है मेरा, चिडिय़ों की तरह
आवाज देता है मुझे
लेकिन नहीं है पंख, मेरे पास अब तक।