भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी भी और कुछ देना है / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:55, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ भी बचाकर नहीं रखना है
सब कुछ उसे सौंप देना है
यह अटूट विश्वास कि वह सब कुछ लेगा
पी जाएगा झरने की तरह उमड़ते वेग को

इतना कुछ पैदा होता है
इतना कुछ दिया जाता है
फिर भी ख्वाहिश बची हुई है कि और कुछ देना है
कोई ताकत जैसे कुलांचे भरते हुए
बहुत दूर चली जाती है
फिर लौटती है
हर दिन प्यार नये तरीके से साथ निभाता है
कभी खत्म न होनेवाली चीज मेरी साथी बने
ऐसी इच्छा से मैं तुम्हें गले लगाता हूं
सारी धरती मेरे तन को ढक लेती है
हमारा प्यार चुप हो जाता है।