भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता बोले थे / हरीश करमचंदाणी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:27, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>पिता बोले थे सदा सच बोलना मैं झूठ कभी नहीं बोला पिता बोले थे ह…)
पिता बोले थे
सदा सच बोलना
मैं झूठ कभी नहीं बोला
पिता बोले थे
हमेशा ईमानदार रहना
मैंने बेईमानी नहीं की कोई
पिता बोले थे
न्याय के संग साथ रहना
मैंने अन्याय का दामन कभी नहीं थामा
पिता बोले थे
सदा सुखी संपन्न रहना
पिता की हर बात मानना क्या संभव भी है ?