भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिल रहीं नीवें / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:59, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)
और ऊँची...
और ऊँची मत करो मीनार अपनी
सुनो, धरती की पकड़ से
दूर होते जाओगे तुम
और अपनी जड़ों से
पहचान खोते जाओगे तुम
वहाँ ऊपर
सह न पाओगे अकेले हार अपनी
हिल रहीं नीवें
कहीं मीनार नीचे आ न जाए
कहीं पिछला उम्र-भर का पाप
तुमको खा न जाए
उधर देखो
रोकने को है नदी भी धार अपनी
कहीं तो रोको उठानें
वक़्त का भी क्या भरोसा
कहीं उलटा हो न जाए
भाग्य जिसने तुम्हें पोसा
मत उठाओ
चाँद-तारों तक नई दीवार अपनी