भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमसे आगे-तुमसे ज्यादा / माया मृग
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:15, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)
तुम्हारे पास
सिर्फ एक चिनगारी थी-
मेरे पास लौ की एक पूरी लपट।
मैं तुमसे घना था !
मैं तुमसे बड़ा था !
मैं तुमसे ज्यादा था !
मैं तुमसे आगे था !
तुमने चिनगारी दिखा,
मशाल जला ली,
मैंने लपट से पूरे के पूरे
जगंल में आग लगा दी।
तुम मसीहा कहलाये,
मैं सिरफिरा।
मैं आज भी तुमसे घना हूँ !
मैं आज भी तुमसे बड़ा हूँ !
मैं आज भी तुमसे ज्यादा हूँ !
मैं आज भी तुमसे आगे हूँ !