भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे अच्छी नानी / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 27 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालकृष्ण गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> दूध न पीता गु…)
दूध न पीता गुड्डा,
हुआ तभी तो बुड्ढा ।
खाती दाल न रोटी,
फिर भी गुड़िया मोटी ।
दिन भर नटखट भैया,
करता धम्मक-धय्या ।
कपड़ा इतना मँहगा,
बहना माँगे लँहगा ।
चिढ़ जाते जब चाचा,
मारें मुझे तमाचा ।
पापा करते गड़बड़,
मम्मी करतीं बडबड ।
खों-खों खाँसे दादी,
तम्बाकू की आदी ।
सबसे अच्छी नानी,
कहती रोज कहानी ।