Last modified on 28 जून 2007, at 00:04

शब्दों ने जो बात कही है / नचिकेता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 28 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} Category:गीत शब्दों ने जो बात कही है सच है झूठ-प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


शब्दों ने

जो बात कही है

सच है

झूठ-प्रपंच नहीं है


चटख धूप से

निविड़ छाँह तक

ध्वज-सी फहरी हुई

चाह तक

पसरी खामोशी

भुतही है


खुरच

समय को

नाखूनों से

पूछे कौन

प्रश्न ब्रूनो से

तुमने कितनी व्यथा

सही है


हमें चाहिए

हलचल ऐसी

धधके जो

दावानल जैसी

आँखें

उसे तलाश

रही हैं