भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो कुछ भी कहना है / नचिकेता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 28 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} Category:गीत जो कुछ भी कहना है कह लो तेज़ाबों से...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जो कुछ भी कहना है

कह लो

तेज़ाबों से भरी नदी में

बनकर नाव ताव से टहलो


मौसम की

खुलती पाँखों में

चिड़िया की विस्मित

आँखों से

लेना है

तो नई सुबह लो


पिघली

बर्फ़ हुई खामोशी

जो हर घर है

गई परोसी

जितनी

सहन-शक्ति है

सह लो


टूटें उपनिवेश के बंधन

लौटे गीतों का

भोलापन

माचिस की तीली-सा

जल लो