भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शेरपा-2 / नील कमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:23, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शेरपा की पीठ पर लदी
एक थकी हुई पृथ्वी
जिसे वह ढोता आ रहा है युगों से
एक दोहरी रस्सी के सहारे

कपाल पर कसी पट्टी से लटकती
रस्सी के सहारे
थकी हुई पृथ्वी को ढोते
शेरपा की रीढ़ झुकी रहती है

युगों से तनकर खड़ा नहीं हुआ
शेरपा,
किसी एटलस की तरह
ठगा-सा शेरपा
युगों से खड़ा है
ला डेन ला रोड पर ।