भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसा क्यों होता है / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:26, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=मेरे प्रिय बालगीत / रमेश तैल…)
अपनी बकरी काली
फिर भी देती दूध सफेद
नहीं समझ में आया अब तक
क्या है इसका भेद ?
पत्ती होती हरी, हथेली पर
रचती है लाल,
जाने कैसी करती मेंहदी
जादू-भरा कमाल ?
मुट्ठी में हर चीज पकड़ लो
हवा न पकड़ी जाती,
जाने ऐसा क्यों होती है
मैं ये समझ न पाती।
मम्मी से पूछो तो कहती-
खा मत यहाँ दिमाग’
पापा कहते- ‘जा मम्मी के
पास चली जा भाग।