Last modified on 14 जून 2011, at 19:22

आपका एक इशारा तो हो! / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आपका एक इशारा तो हो!
कोई जीने का सहारा तो हो!

खूब मातम मना रहे हैं दोस्त
दो घड़ी ज़िक्र हमारा तो हो!

देख लें प्यार से मुड़कर वे भी
हमने दिल से भी पुकारा तो हो!

इस तरफ एक किनारा है, मगर
उस तरफ कोई किनारा तो हो!

तेरी तड़पन समझ सकेगा गुलाब!
कोई इस दर्द का मारा तो हो!