भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी हमसे खुलो जाने के पहले / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 16 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
कभी हमसे खुलो जाने के पहले
मिलें आँखें तो शरमाने के पहले
ज़रा आँसू तो थम जायें की उनको
नज़र भर देख लें जाने के पहले
जो घायल खुद हो औरों को रुलाये
शमा जलती है परवाने के पहले
मिला प्याले में जितना कुछ बहुत है
इसे पी लो भी छलकाने के पहले
ग़ज़ल यों तो बहुत सादी थी मेरी
कोई क्यों रो दिया गाने के पहले!
गुलाब! ऐसे भी क्या चुप हो गए तुम!
खिलो कुछ रात घिर आने के पहले