भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल को हमारे प्यार का धोखा तो नहीं है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 21 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दिल को हमारे प्यार का धोखा तो नहीं है
यों आँख मिलाना मगर अच्छा तो नहीं है

लाने का यहाँ और ही मक़सद है तुम्हारा
जो हमको दिखाते हो, तमाशा तो नहीं है

आते हैं किस अदा से वे घर पे हमारे आज
कहते हुए, 'आने का इरादा तो नहीं है!'

कहिये तो उनकी हू-ब-हू तस्वीर बना दें
यह सच है, हमने आँख से देखा तो नहीं है

कहते हैं देखकर वे तड़पना गुलाब का,
'इसमें कोई कसूर हमारा तो नहीं है'