भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी दर्द का दाह है / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:54, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
ज़िन्दगी दर्द का दाह है
प्यार छाहों भरी राह है
जलाते हैं आंसुओं के दिए
उम्र अब आह ही आह है
मिल ही जायेंगे फिर हम कहीं
राह भी है जहाँ चाह है
किसने अपने लटें खोल दीं
चांदनी पड़ गयी स्याह है!
छेद यों बाँसुरी में कई
कुछ तो सुर का भी निर्वाह है
जब वही बीच से उठ गए
अब न गाने का उत्साह है
हमने होठों के चूमें गुलाब
किसको काँटों की परवाह है!