भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वैसे तो आज प्यार में हारे हुए हैं हम / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वैसे तो आज प्यार में हारे हुए हैं हम
फिर भी कभी किसीके सँवारे हुए हैं हम

आशा की हर किरण को अँधेरों ने ढँक लिया
किन बेरहम घटाओं के मारे हुए हैं हम!

आता नहीं है भूलके कोई भी अब इधर
हर प्यार की नज़र से उतारे हुए हैं हम

अटकी हुई है आके पुतलियों में अब ये जान
आओ की अब तो भोर के तारे हुए हैं हम

गालों पे है गुलाब के, दिल के लहू का रंग
काँटों से जिन्दगी के निखारे हुए हैं हम