भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र नज़र से ही टकराए और कुछ मत हो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:35, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नज़र नज़र से ही टकराए और कुछ मत हो
कभी तो हमसे वो शरमाये, और कुछ मत हो

कभी तो तुमको भी भाता था बोलना हमसे
कभी तो हम भी तुम्हें भाये, और कुछ मत हो

मिलो कहीं तो निगाहों से पूछ भर लेना
ज़रा-सा होंठ ही थर्राए, और कुछ मत हो

मिली है एक ही जीवन में यह बहार की रात
कहीं न यह भी निकल जाये, और कुछ मत हो

बुला लिया है उसे घर पे हमने आज, मगर
मना रहे हैं नहीं आयें, और कुछ मत हो

गुलाब देख तो लेंगे उन्हें आते-जाते
नज़र भले ही न मिल पाए, और कुछ मत हो