भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे आँखें तो चार करते हैं / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सबसे आँखें तो चार करते हैं
दिल में बस उनको प्यार करते हैं

वादा आने का कर गया था कोई
उम्र भर इंतज़ार करते हैं

हैं तो बुझते दिये मज़ार के हम
जिन्दगी का सिँगार करते हैं

कोई आये न आये, नाव को हम
है जिधर तेज धार, करते हैं

रुक न पाती गुलाब की ख़ुशबू
आड़ काँटें हज़ार करते हैं