भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भेंट उसने गुलाब की ले ली / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:06, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)
भेंट उसने गुलाब की ले ली
जैसे प्याली शराब की ले ली
प्यार दिल में किया है हमने अगर
कौन दौलत ज़नाब की ले ली
कर्ज साँसों का तो दिया उसने
पाई-पाई हिसाब की ले ली
क्या हुआ, ज़िन्दगी में हमने भी
नींद थोड़ी जो ख़्वाब की ले ली
आज पहले-सी वह बहार कहाँ!
किसने रंगत गुलाब की ले ली!