भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यों ख़यालों में उभरता है एक हसीन-सा नाम / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:14, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यों ख़यालों में उभरता है एक हसीन-सा नाम
जैसे मिल जाय भटकते हुए राही को मुकाम

हाथ भर दूर ही रहता है किनारा हरदम
हमको यह डाँड चलाते ही हुई उम्र तमाम

फिर एक बार कहो दिल से वहीं लौट चलें
सुबह हुई थी जहाँ अब वहीं हो प्यार की शाम

कोई मंज़िल है मिली गुमराही में भी हमको
यों तो दुनिया कि निगाहों में हम रहे नाकाम

इस तरह गोद में काँटों के सो रहे हैं गुलाब
जैसे आया हो तड़पने से दो घड़ी आराम