भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है हवाओं को इंतज़ार / एम० के० मधु

Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 8 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह=बुतों के शहर में }} <poem> आज मेरे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
आज मेरे आकाश पर
बनता है इन्द्रधनुष
किन्तु रंगहीन

आज मेरे मंदिर में
बजती हैं घंटियां
किन्तु स्वरहीन

मेरे सितार पर
सजते हैं गीत
किन्तु लयविहीन

मेरे चित्रपट पर
उतरती है तस्वीर
बेरंगत बेलौस

आज एक अकेला दीप
काग़ज़ की नाव पर
भटक रहा
नदी में उठ चुका तूफ़ान
लड़ रहा अकेला वह
साहिल से दूर
दूर केवट तक रहा
टिमटिमाती लौ
जिसके बुझने का है
हवाओं को इंतज़ार।