भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपका एक इशारा तो हो! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:41, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आपका एक इशारा तो हो!
कोई जीने का सहारा तो हो!

ख़ूब मातम मना रहे हैं दोस्त
दो घड़ी ज़िक्र हमारा तो हो!

देख लें प्यार से मुड़कर वे भी
हमने दिल से भी पुकारा तो हो!

इस तरफ़ एक किनारा है, मगर
उस तरफ़ कोई किनारा तो हो!

तेरी तड़पन समझ सकेगा गुलाब!
कोई इस दर्द का मारा तो हो!