भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीच में डरे हुए हम / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:47, 11 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)
पीछे विस्मृत अतीत
आगे सूना भविष्य
बीच में खड़े हैं डरे हुए हम
टूटी नावों की यात्राएँ मिलीं नहीं कम
चीत्कार जलपाँखी का
बूढ़े पर-पंखों का टूटना
होंठों के बासी संवाद
सपनों का अपनों से रूठना
छूट गये राह में कहीं हरे-भरे द्वीप
अब तो है शेष
चिर-परिचित पतझरी कदम
लटका है किसी लाश-सा
थका हुआ धुँधला आकाश
हर अनुभव इस कदर अधूरा
कि हर पल है कहता - अवकाश
ऊपर सन्नाटा घनघोर
नीचे है शोर
बीच में उदासी को हेरती आँखें बेदम