Last modified on 20 जुलाई 2011, at 17:00

साँपिन / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 20 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


साँपिन अंडे देती है
और कुँडली में घेर लेती उन्हें
और खाती रहती है
अपने ही बच्चों को !
- कहते है प्रकृति से विवश है वह।

ओल कालव्याली !
हम भी तो बँधे हैं जन्म ही से
तुम्हारी कुँडली में
और अचानक ग्रस लिया जाता है हम को
- तुम भी विवश हो क्या ?

तो लो माँ
ग्रस लो मुझे जब चाहो
तनिक भी इच्छुक नहीं हूँ मैं
तुम्हारी कुँडली से निकल पाने के लिए
- यदि सम्भव हो भी तो
क्योंकि मैं अपनी ही सन्तति को
खाना नही चाहता।

(1969)