भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुर्दा नम्बर / विजय गुप्त

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:51, 21 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> बहुत कोशिशें कीं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत कोशिशें कीं
नहीं सुन सका
टूटी हुई सिलाई वाली
क़िताब के पन्नों में
जैसे-तैसे अटके
धागों की पुकार;
समझ ही नहीं सका
वह ज़बान,
जिसमें;
डाल से टूटते हुए
पत्ते की चीख़ थी;
महसूस ही नहीं कर सका
कुचले हुए फूलों की
देह के घाव ।

अभी-अभी गिरी है
एक चिडि़या
ज़मीन पर,
दूर जंगल में कहीं
गिरा है कोई आदिवासी
नहीं देख सका,
आदिकवि की आँखों से कविता
दिल के ख़ून में डूब कर
जिन अक्षरों को
सुर्ख़ और ज़िन्दा
कविता होना था
वे बैंक एकाउण्ट के
मुर्दा नम्बरों में बदल गए ।