भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम भी कहीं / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 21 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या सचमुच
तुम्हारे चाहने मात्र से
रची गयी यह सृष्टि ?

देखो, छुपाओ नहीं
मैं नी भी बारहा चाहा है
कुछ रचना
पर कुछ भी नहीं हो सका है
कागज पर इरछी-तिरछी लकीरों
और बाल नोच लेने के सिवा।
शब्द-जब भी हुए हैं-
मेरी विवशता ही रहे हैं,
संकल्प नहीं
और मैं निमित्त ही हो सका हूँ
केवल निमित्त।
तुम भी कहीं ...?
लेकिन तुम तो प्रभु कहलाते हो ?
(1969)