भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसलिए कायर हूँ / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:06, 21 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पाँखें फैलाये मोर में ही नहीं है सौन्दर्य
फन उठाये साँप में भी है
उसका खिलना देख पाती है
वह आँख ही लेकिन
जो उस से - एक पल ही सही
सम्मुख हो जाती है।

आतंक में भी अपना सौन्दर्य होता है
किन्तु तब आंतक बचता नहीं
बिद्ध हो जाता है
एक लय खिलती है
- वही सौन्दर्य का क्षण है
और वह सौन्दर्य मिटता नहीं।

सुनूँ
उस लय का सुनूँ, देखूँ, छू लूँ, हो लूँ
वगरना तुम तो प्रभु हो कर भी मृत्यु हो
इसलिए कायर हो ही,
मैं अमर होने में भी डरता हूँ
इसलिए कायर हूँ

(1976)