भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिला दुख ही दुख जब क्षण-क्षण में / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:10, 22 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मिला दुख ही दुख जब क्षण-क्षण में
कहा कुमारों ने, 'सुख-वर्णन क्या हो रामायण में!

पंचवटी में भी जब आये
क्या श्री राम सुखी रह पाये!
सीता को न देख अकुलाये
                   चुभा शूल-सा मन में
 
'बोले लक्ष्मण से कातर-स्वर
"भाई! क्यों तुम गये छोड़कर!
सोचा भी न अकेली स्त्री पर
                    क्या बीतेगी वन में!'
 
पूरी भी न हुई थी गाथा
प्रभु ने सिहर झुकाया माथा
'क्यों न मुझे भी यह सूझा था
                      उसके निर्वासन में!'

मिला दुख ही दुख जब क्षण-क्षण में
कहा कुमारों ने, 'सुख-वर्णन क्या हो रामायण में!