भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो छोटी कविताएँ / मदन डागा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 10 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन डागा |संग्रह=यह कैसा मजाक है / मदन डागा }} ''' 1. कुर्सी ...)
1. कुर्सी
कुर्सी
पहले कुर्सी थी
फ़क़त कुर्सी
फिर सीढ़ी बनी
और अब
हो गई है पालना
ज़रा होश से सम्हालना !
2 भूख से नहीं मरते
हमारे देश में
आधे से अधिक लोग
गरीबी की रेखा के नीचे
जीवन बसर करते हैं
लेकिन भूख से
कोई नहीं मरता
सभी मौत से मरते हैं
हमारे नेता भी
कैसा कमाल करते हैं !