भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर वही किस्सा / वत्सला पाण्डे
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:28, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डे |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}<poem>वही किस्सा फि…)
वही किस्सा फिर
सुनाने लगे तुम
जिसकी आवाज़ से
भागती रही हमेशा
जिसे भूल जाना
चाहती रही मैं सदा
किस्सा जो
हो नहीं सकता
कभी पूरा
जाग गई इच्छा
तब
क्या करूंगी मैं
मत जगाओ
इतना कि
तरसती ही रहूं
नींद के लिए सदा
सुनाना ही है
तब
सुनाओ वही किस्सा
कि
उनींदी रहूं सदा